प्रियुष हॉस्पिटल में यूबीई तकनीक पर लाइव वर्कशॉप

न्यूरोसर्जनों को मिला अत्याधुनिक सर्जरी प्रशिक्षण
जयपुर। प्रियुष न्यूरो एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी की अत्याधुनिक यूबीई (Unilateral Biportal Endoscopy) तकनीक पर लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. गौरव बंसल और डॉ. अहमद अंसारी ने इस तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
वर्कशॉप के दौरान दो लाइव सर्जरी के माध्यम से यूबीई तकनीक का प्रदर्शन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से आए न्यूरोसर्जनों ने भाग लिया और आधुनिक न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी तकनीकों का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विशेषज्ञों ने बताया कि यूबीई तकनीक फोर्थ जनरेशन मिनिमल इनवेसिव एंडोस्कोपिक सर्जरी है, जिसमें मसल या हड्डी को नुकसान नहीं पहुंचता। इस तकनीक से मरीज को कम दर्द होता है और अधिकांश मामलों में अगले दिन ही डिस्चार्ज किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह उन्नत तकनीक फिलहाल नॉर्थ इंडिया के चुनिंदा चिकित्सा केंद्रों पर ही उपलब्ध है। इस तरह की कार्यशालाएं न केवल न्यूरोसर्जनों के कौशल विकास में सहायक हैं, बल्कि मरीजों को बेहतर और सुरक्षित उपचार उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।















आलू—प्याज किसानों को रूला रहा है और गाजर, मटर—पालक ग्राहक को। मटर, गाजर, पालक, मैथी जैसी सब्जियां के दाम नीचे नहीं आ रहे है।
आलू—प्याज सस्ता और क्यों मटर—पालक महंगा क्यों?


