जयपुर एयरपोर्ट पर सामान गुम या छूट गया?


अब ऑनलाइन तलाश कर सकेंगे पैसेंजर, AI से लैस ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम शुरू

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब यात्रियों का खोया या छूटा हुआ सामान ढूंढना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। एयरपोर्ट पर पूरी तरह ऑटोमेटेड और AI आधारित ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम शुरू किया गया है, जिसकी मदद से पैसेंजर ऑनलाइन एयरपोर्ट पर गुम हुए या छूटे हुए सामान की स्थिति जान सकते हैं।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (JIAL) द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। जैसे ही एयरपोर्ट परिसर में कोई सामान मिलता है, कैमरा उसकी फोटो लेकर सामान का विवरण, स्थान, तारीख और समय के साथ उसे सिस्टम में स्वतः दर्ज कर देता है।

यात्री अब अडानी वन ऐप या एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कहीं से भी अपने खोए हुए सामान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह ऑन-द-गो है और यात्रियों को एयरपोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

3 महीने में 85% से ज्यादा सामान लौटाया गया

AI आधारित इस सिस्टम की प्रभावशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते तीन महीनों में 85 प्रतिशत से अधिक खोया हुआ सामान उसके वास्तविक मालिकों तक सुरक्षित लौटाया जा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित रख-रखाव

खोए हुए सामान के सुरक्षित रख-रखाव के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप व्यवस्था अपनाई गई है, जिससे सामान को व्यवस्थित तरीके से स्टोर किया जाता है और उसे लौटाने में कम समय लगता है।

24x7 उपलब्ध है सेवा

जयपुर एयरपोर्ट पर यह ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। दोनों टर्मिनलों पर  24x7  Lost & Found Service  सुविधा देने वाला  Jaipur International Airport  देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है।

इस नवाचार और गुणवत्ता के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाल ही में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) की ओर से गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

ads 728x90 B
Powered by Blogger.