सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन तेजी से ग्रोथ करता बिजनेस है। कम लागत में Solar Rooftop Installation बिजनेस शुरू किया जा सकता है। 10 प्रोजेक्ट भी एक महीने में मिल जाए तो तीन लाख रुपए महीना इनकम हो सकती है।
रिन्यूएबल एनर्जी को केंद्र और राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है। इस पर सब्सिडी भी दी जाती है। सोलर एनर्जी से घर को रोशन करना सस्ता भी है। ऐसे में घरों में सोलर पैनल लगाने को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। राजस्थान में तो यह बिजनेस बहुत ही तेजी से ग्रोथ कर रहा है। जयपुर जैसे शहरों में तो कुछ समय बाद शायद हर घर पर सोलर पैनल नजर आने लगेंगे।
रेसिडेंशियल सोलर रूफटॉप सिस्टम क्या है?
रेसिडेंशियल सोलर रूफटॉप सिस्टम में घर की छत पर ऑन-ग्रिड सोलर पैनल लगाए जाते हैं, जो सीधे बिजली ग्रिड से जुड़े होते हैं। इससे घर की बिजली जरूरत पूरी होती है और अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जा सकती है। इस बिजनेस में शामिल सेवाएं होती हैं:
- साइट सर्वे और लोड कैलकुलेशन
- सोलर सिस्टम डिजाइन और इंस्टॉलेशन
- नेट मीटरिंग प्रक्रिया
- मेंटेनेंस और आफ्टर-सेल्स सर्विस
सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन बिजनेस क्यों करें?
यह बिजनेस खासतौर पर उन परिवारों को टारगेट करता है जिनकी मासिक बिजली खपत 200 यूनिट से अधिक है। इसके प्रमुख फायदे हैं:
- बढ़ते बिजली बिल से राहत
- 25 साल तक चलने वाला सोलर सिस्टम
- सरकारी सब्सिडी और टैक्स बेनिफिट
- पर्यावरण के अनुकूल समाधान
बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपकी टीम में शामिल होने चाहिए:
- सर्टिफाइड सोलर तकनीशियन
- अनुभवी इलेक्ट्रिशियन
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्टाफ
निवेश और कमाई
सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन बिजनेस की लागत लगभग 7 से 10 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें जरुरी उपकरण, आॅफिस सेटअप, मार्केटिंग, स्टाफ ट्रेनिंग आदि खर्च शामिल है। जहां तक कमाई की बात है। एक प्रोजेक्ट का टर्न ओवर 1.5– तीन लाख रुपए तक क्षमता के अनुसार होता है। इसमें ग्रॉस मार्जिन 15 से 20 फीसदी रहता है। यह बिजनेस अब छोटे शहरों और गांवों में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। सोशल मीडिया, लोकल कनेक्शन और न्यूज़ पेपर में विज्ञापन देकर आप बिजनेस का प्रमोशन कर सकते है।

