पेयजल के नाम पर बड़ा धोखा, नई कॉलोनियों में बिल्डर का दावा जमीन पर फेल


अजमेर रोड, मानसरोवर और आसपास की किसी कॉलोनी में प्लॉट, विला या फ्लैट खरीद रहे हैं तो रुकिए। सिर्फ दाम या लोकेशन देखकर फैसला न करें। पहले यह जरूर जांच लें कि बसावट के बाद कम से कम पीने का पानी मिलेगा या नहीं।

ads 728x90 B
Powered by Blogger.