अजमेर रोड, मानसरोवर और आसपास की किसी कॉलोनी में प्लॉट, विला या फ्लैट खरीद रहे हैं तो रुकिए। सिर्फ दाम या लोकेशन देखकर फैसला न करें। पहले यह जरूर जांच लें कि बसावट के बाद कम से कम पीने का पानी मिलेगा या नहीं।
200 फीट बाईपास से लेकर बगरू तक करीब 10 किमी के दायरे में तेजी से कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। लेकिन इसी तेज ग्रोथ का फायदा उठाकर कई बिल्डर और डेवलपर ने यहां जमीनों के भाव बढ़ा दिए है। इनमें लुभावने वादों के साथ प्लॉट, फ्लैट और विला बेचने वाले बिल्डरों का सबसे बड़ा झूठ पीने के पानी को लेकर है। ब्रोशर और विज्ञापनों में जहां पर्याप्त पानी की सुविधा का दावा किया जाता है, वहीं जमीन पर कॉलोनियों की टंकियां सिर्फ दिखावा साबित होती हैं। जहां चार टंकियां बननी चाहिए, वहां सिर्फ एक टंकी खड़ी कर दी जाती है। उसकी क्षमता भी बेहद कम होती है और सप्लाई लगभग न के बराबर। कॉलोनी विस्तार के नाम इस एक टंकी पर दूसरी योजनाओं का दबाव बढ़ा दिया जाता है।
तेजी से विकसित होने वाले इलाके
मानसरोवर विस्तार, जयसिंहपुरा, भांकरोटा, हरबंसपुरा, पत्रकार कॉलोनी, मुहाना मंडी रोड, सिरसी रोड, वैशाली नगर विस्तार, कालवाड़ रोड, हाथोज, बिंदायका
पीने का पानी बिगाड़ रहा है घर का बजट
इन कॉलोनियों में रहने वाले परिवारों को हर महीने 3,000 से 5,000 रुपए तक पानी खरीदकर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि सरकारी सप्लाई में एक परिवार का पीने के पानी का औसत खर्च 1000 रुपए तक आता है। उपभोक्ताओं की शिकायतों पर न कोई कार्रवाई होती है और न ही कोई जवाबदेही तय होती है। बिल्डर्स टालमटोल में माहिर हैं, जबकि पानी की सुविधा के नाम पर प्लॉट बेचते समय भारी रकम वसूली जाती है। जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं होता। इतना ही नहीं कई जगह हर महीने पेयजल सप्लाई के नाम पैसा भी वसूला जा रहा है। यहां कुछ योजनाओं को छोड़कर ज्यादातर में उपभोक्ताओं के साथ ऐसा ही धोखा हो रहा है। कही सुनवाई नहीं होने से लोग परेशान है और खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है।
निवेश करने जा रहे हैं तो सलाह
अगर आप अजमेर रोड की किसी भी डेवलप कॉलोनी में निवेश करने जा रहे हैं, तो पहले यह पक्का कर लें कि बसावट के बाद आपके परिवार को पीने का पानी मिलेगा या नहीं।
बिल्डर्स के वादों पर आंख बंद करके भरोसा न करें।
#AjmerRoad #JaipurRealEstate #WaterScam #RealEstateTruth #JaipurHousing #ConsumerAlert #JaipurGrowth #PlotBuyersAlert #RajasthanHousing

