आगरा रोड: गोनेर से दांतली तक 300 फीट चौड़ी सड़क, कई कॉलोनियों को फायदा


जयपुर में आगरा रोड, जगतपुरा और इंदिरा गांधी नगर समेत एक हजार कॉलोनियों को बड़ा फायदा होने वाला है। इस इलाके में सबसे चौड़ी सड़क बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने काम शुरू करने का दावा किया है। 

यह सड़क गोनेर से दांतली सिरोली तक सीधी कनेक्टिविटी देगी। इस सड़क के निर्माण से रोपाड़ा मोड़ से आगरा रोड तक भी 200 फीट चौड़ी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। इसका फायदा आसपास की एक हजार छोटी—बड़ी कॉलोनियों को होगा। यहां हाल में कई नई कॉलोनियां विकसित हो रही है। 

जयपुर के मास्टर प्लान में प्रस्तावित है

मास्टर प्लान में प्रस्तावित इस सड़क के लिए जेडीए ने गत वर्ष दिसंबर में गोनेर  से रोपाड़ा मोड़ तक सर्वे और डिमार्केशन की प्रक्रिया शुरू की थी। यह हिस्सा लगभग 7 किमी लंबाई में 300 फीट चौड़ा बनाया जाएगा। इसके बाद लूनियावास और आगरा रोड तक सड़क की चौड़ाई 200 फीट रहेगी।

समस्या यह आ रही है

वर्तमान में यहां सड़क केवल 60 से 80 फीट चौड़ी है और आगरा रोड से लूनियावास तक जगह-जगह अतिक्रमण मौजूद है। इस सड़क का पूरा उपयोग तभी संभव होगा, जब आगरा रोड से दांतली आरओबी तक अतिक्रमण हटाकर प्रस्तावित चौड़ाई में सड़क बनाई जाए।

ads 728x90 B
Powered by Blogger.