जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो यानी JJS-2025 इस साल 19 से 22 दिसंबर तक होगा। जेजेएस का आयोजन जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा ने पिछले दिनों जेजेएस के थीम पोस्टर लॉन्च किया है। श्वेता शारदा इस वर्ष जयपुर ज्वैलरी शो की ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
इस वर्ष JJS की थीम 'कलर्ड जेमस्टोन' है। जेजेएस में इस वर्ष 658 एग्जीबिटर्स के 1225 बूथ होंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा शो होगा। पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी पिंक क्लब होगा। इसमें बी2बी इंटरेक्शन के लिए 74 बूथ होंगे। पिंक क्लब में 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन्स के बूथ शामिल होंगे।
वहीं जयपुर ज्वेलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के अंतर्गत 67 बूथ होंगे। इस वर्ष 'कलर्ड जेमस्टोन' प्रमोशन ग्रुप में 12 मेंबर्स शामिल हैं। जेजेएस 2025 को प्रमोट करने के लिए कई शहरों में रोड शोज भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष शो में 50 हजार से अधिक विजिटर्स के आने की संभावना है।

