Results for news

राजपूताना में सैलानियों सैलाब : सड़कों पर ‘जाम’, होटलों में ‘नो रूम’ की टेंशन, फिर भी किलो–महलों और धोरों में मस्ती


जयपुर। पिंक सिटी जयपुर, स्वर्ण नगरी जैसलमेर, ब्लू सिटी और सनसिटी जोधपुर, लेक सिटी उदयपुर, टाइगर सिटी सवाई माधोपुर–सरिस्का, ख्वाजा की नगरी अजमेर, भुजिया–पापड़ के शहर बीकानेर और साल्ट सिटी सांभर समेत पूरे राजस्थान में इस समय पर्यटन इस समय पीक पर है। होटल, टैक्सी, टूर गाइड, हस्तशिल्प, रेस्तरां और लोकल बाजारों में बंपर कारोबार हो रहा है।

10 जनवरी तक होटल फुल

पर्यटन स्थलों पर छोटे–बड़े सभी होटल और गेस्ट हाउस 10 जनवरी तक पूरी तरह हाउसफुल हैं। कई शहरों में ‘नो रूम अवेलेबल’ की स्थिति बन गई है। सड़कों पर पर्यटक वाहनों की भीड़ से जाम के हालात हैं। पर्यटन स्थलों पर पांव रखने की जगह नहीं है और टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। इसके बाद भी सैलानियों का उत्साह कम नहीं है। 

वाइल्ड लाइफ सफारी–डेजर्ट टूर में भी फुल बुकिंग

टाइगर, लेपर्ड और हाथी सफारी में फिलहाल बुकिंग मिलना मुश्किल हो गया है। वहीं जैसलमेर–बीकानेर–नागौर के रेगिस्तानी धोरों में भी अगले एक सप्ताह तक टेंट उपलब्ध नहीं हैं। 

धार्मिक स्थलों पर आस्था का ज्वार

पर्यटन के साथ–साथ धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सांवरिया सेठ, श्रीनाथ जी, खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, जीण माता, करणी माता, राणी सती, शाकंभरी माता, शिला माता, गोविंद देवजी, पुष्कर और तनोट माता में आस्था का सैलाब दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि राजस्थान घूमने आ रहे अधिकांश सैलानियों के ट्रैवल प्लान में कोई न कोई धर्मस्थल जरूर शामिल है। इनमें सांवरिया सेठ, खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी श्रद्धालुओं की पहली पसंद बने हुए हैं। नए साल पर संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

उधर, अजमेर में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स की रौनक पूरे शबाब पर है। दरगाह परिसर में चिश्तिया रंग, जायरीन की भीड़ और सूफियाना कलाम की गूंज माहौल को खास बना रही है।

जयपुर सैलानियों की पहली पसंद

राजधानी जयपुर पर्यटकों की टॉप चॉइस बनी हुई है। तीन से पांच दिन का प्लान लेकर सैलानी जयपुर पहुंच रहे हैं। जयपुर दर्शन के साथ खाटू श्याम जी–सालासर बालाजी के दर्शन भी यात्रा कार्यक्रम में शामिल हैं। शनिवार सुबह से ही जयपुर सैलानियों से भरा हुआ है। आज एक लाख से अधिक पर्यटकों के जयपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पूरे शहर में ट्रैफिक दबाव है और कानून–व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर–मंतर, सिटी पैलेस, आमेर, जल महल, जयगढ़ और नाहरगढ़ में जबरदस्त भीड़ है। नाहरगढ़ में टाइगर–लॉयन सफारी और आमागढ़–झालाना लेपर्ड सफारी के लिए सुबह से ही लंबी लाइनें लग रही हैं।

किन राज्यों के पर्यटकों को कहां भा रहा राजस्थान

विदेशी पर्यटक मुख्य रूप से पुष्कर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर का रुख कर रहे हैं, हालांकि इनकी संख्या घरेलू पर्यटकों की तुलना में कम है। एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, एमपी और पंजाब के पर्यटकों के लिए जयपुर पहली पसंद बना हुआ है। गुजराती, मराठी और बंगाली पर्यटकों को जोधपुर—उदयपुर भा रहा है, जबकि जैसलमेर, बीकानेर और नागौर में अन्य राज्यों के साथ–साथ राजस्थान के भीतर से भी बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां बिताने पहुंच रहे हैं।

दक्षिण भारतीय पर्यटक जयपुर–उदयपुर–जोधपुर सर्किट को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं कोटा, भरतपुर और भीलवाड़ा जैसे शहरों में अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की तुलना में पर्यटकों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम बनी हुई है।

जोधपुर में लगा पर्यटकों का जमावड़ा

सूर्यनगरी जोधपुर पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। मेहरानगढ और उम्मेद भवन के बाद मिनी फॉरेस्ट माचिया बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों की पसंद बन रहा है। होटलो में भी लगभग नो रूम की स्थिति बन चुकी है। हाई डिमांड के कारण कई होटल वालों ने कमरों का किराया बढ़ा दिया है। मंडोर गार्डन, जसवंत थड़ा, मेहरानगढ़ क्षेत्र और अन्य प्रमुख बाजारों में पर्यटकों की भीड़ है। सैलानी ऐतिहासिक स्थलों को देखने के साथ-साथ स्थानीय हस्तशिल्प, कपड़े और पारंपरिक वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। 

प्रियुष हॉस्पिटल में यूबीई तकनीक पर लाइव वर्कशॉप


न्यूरोसर्जनों को मिला अत्याधुनिक सर्जरी प्रशिक्षण

जयपुर। प्रियुष न्यूरो एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी की अत्याधुनिक यूबीई (Unilateral Biportal Endoscopy) तकनीक पर लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. गौरव बंसल और डॉ. अहमद अंसारी ने इस तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।

वर्कशॉप के दौरान दो लाइव सर्जरी के माध्यम से यूबीई तकनीक का प्रदर्शन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से आए न्यूरोसर्जनों ने भाग लिया और आधुनिक न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी तकनीकों का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया।

विशेषज्ञों ने बताया कि यूबीई तकनीक फोर्थ जनरेशन मिनिमल इनवेसिव एंडोस्कोपिक सर्जरी है, जिसमें मसल या हड्डी को नुकसान नहीं पहुंचता। इस तकनीक से मरीज को कम दर्द होता है और अधिकांश मामलों में अगले दिन ही डिस्चार्ज किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि यह उन्नत तकनीक फिलहाल नॉर्थ इंडिया के चुनिंदा चिकित्सा केंद्रों पर ही उपलब्ध है। इस तरह की कार्यशालाएं न केवल न्यूरोसर्जनों के कौशल विकास में सहायक हैं, बल्कि मरीजों को बेहतर और सुरक्षित उपचार उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।


जयपुर एयरपोर्ट पर सामान गुम या छूट गया?


अब ऑनलाइन तलाश कर सकेंगे पैसेंजर, AI से लैस ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम शुरू

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब यात्रियों का खोया या छूटा हुआ सामान ढूंढना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। एयरपोर्ट पर पूरी तरह ऑटोमेटेड और AI आधारित ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम शुरू किया गया है, जिसकी मदद से पैसेंजर ऑनलाइन एयरपोर्ट पर गुम हुए या छूटे हुए सामान की स्थिति जान सकते हैं।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (JIAL) द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। जैसे ही एयरपोर्ट परिसर में कोई सामान मिलता है, कैमरा उसकी फोटो लेकर सामान का विवरण, स्थान, तारीख और समय के साथ उसे सिस्टम में स्वतः दर्ज कर देता है।

यात्री अब अडानी वन ऐप या एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कहीं से भी अपने खोए हुए सामान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह ऑन-द-गो है और यात्रियों को एयरपोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

3 महीने में 85% से ज्यादा सामान लौटाया गया

AI आधारित इस सिस्टम की प्रभावशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते तीन महीनों में 85 प्रतिशत से अधिक खोया हुआ सामान उसके वास्तविक मालिकों तक सुरक्षित लौटाया जा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित रख-रखाव

खोए हुए सामान के सुरक्षित रख-रखाव के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप व्यवस्था अपनाई गई है, जिससे सामान को व्यवस्थित तरीके से स्टोर किया जाता है और उसे लौटाने में कम समय लगता है।

24x7 उपलब्ध है सेवा

जयपुर एयरपोर्ट पर यह ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। दोनों टर्मिनलों पर  24x7  Lost & Found Service  सुविधा देने वाला  Jaipur International Airport  देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है।

इस नवाचार और गुणवत्ता के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाल ही में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) की ओर से गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

विदेशी प्रवासी राजस्थानी प्रतिनिधिमंडलों ने जयपुर में आरतिया कार्यालय का किया दौरा


जयपुर। प्रवासी राजस्थानी दिवस पर विभिन्न देशों से जयपुर आए राजस्थान फाउंडेशन के चैप्टर प्रमुखों एवं उनके प्रतिनिधिमंडलों ने अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आरतिया) के कार्यालय का दौरा किया।

इस अवसर पर आरतिया पदाधिकारियों और प्रवासी प्रतिनिधियों के बीच व्यापार, उद्योग एवं निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई तथा आपसी सहयोग को लेकर सहमति जताई गई।

National US Chamber of Commerce की संस्थापक एवं  Rajasthan Foundation New York Chapter प्रमुख पूर्णिमा वोरा ने राजस्थान और अमेरिका के बीच व्यापार, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनियों के लिए राजस्थान में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं, जिनमें हैंडहोल्डिंग के माध्यम से सहयोग किया जा सकता है। वहीं राजस्थान के कारोबारी यदि अमेरिका में कार्य करना चाहें, तो उनका चैंबर संपूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। टेक्सास (अमेरिका) स्थित राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर प्रमुख राज असावा, संदीप सिंह, अरुण मलिक एवं प्रवीण कुमार ने भी व्यापारिक संभावनाओं पर अपने विचार रखे।

Rajasthan Foundation New Zealand Chapter  प्रमुख गुरुधारी रीमा शर्मा एवं उमेश शर्मा ने बताया कि न्यूजीलैंड ऊन और दूध उत्पादों का बड़ा उत्पादक है। साथ ही राजस्थान से अनेक उत्पादों के निर्यात की वहां अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड उच्च शिक्षा का भी बड़ा डेस्टिनेशन है और इस दिशा में उनकी टीम हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर है।

अफ्रीकी देशों में निवेश के अवसर

जाम्बिया चैप्टर प्रमुख नरेंद्र भाटी ने बताया कि जाम्बिया में खनिज और कृषि क्षेत्र अभी काफी खुला है और राजस्थानी निवेशकों के लिए यहां समुचित अवसर उपलब्ध हैं। Rajasthan Association of Kenya  के अध्यक्ष एवं फाउंडेशन चैप्टर प्रमुख डॉ. सोनवीर सिंह, निर्मला चौधरी, धर्मेंद्र एवं कुलदीप सिंह राठौड़ ने राजस्थान और केन्या के बीच आपसी सहयोग से सृजित होने वाली व्यावसायिक संभावनाओं पर चर्चा की।

यूगांडा चैप्टर प्रमुख मनीष कल्ला ने कहा कि वहां की अर्थव्यवस्था प्रोग्रेसिव फेज में है। भारत से ऑटोमोबाइल उपकरणों सहित कई उत्पादों के निर्यात की संभावनाएं हैं। उन्होंने कृषि भूमि की उपलब्धता की जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है, जहां अल्प निवेश में अधिक लाभ संभव है। घाना स्थित राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर प्रमुख कनिका सुनीता राजपुरोहित ने कहा कि अफ्रीकी देश इवेंट इंडस्ट्री और संबंधित गतिविधियों के लिहाज से काफी समृद्ध हैं। राजस्थान और अफ्रीकी देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान की बड़ी संभावनाएं हैं। इसके अलावा राजस्थानी हस्तशिल्प के लिए अफ्रीकी देश बड़े बाजार साबित हो सकते हैं। साथ ही वहां ईको-टूरिज्म अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ रही है।

आरतिया टीम ने किया स्वागत

आरतिया की ओर से विष्णु भूत, कमल कंदोई, आशीष सर्राफ, प्रेम बियाणी, ओ.पी. राजपुरोहित, कैलाश शर्मा, अजय गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, विष्णु गोयल एवं सुरेश बंसल ने आगंतुक अतिथियों का दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

19 से 22 दिसंबर तक होगा जयपुर ज्वैलरी शो, 'कलर्ड जेमस्टोन' रहेगी थीम


जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो यानी JJS-2025  इस साल 19 से 22 दिसंबर तक होगा। जेजेएस का आयोजन जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा।

सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन बिजनेस: कम लागत बड़ा मुनाफा


सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन तेजी से ग्रोथ करता बिजनेस है। कम लागत में Solar Rooftop Installation बिजनेस शुरू किया जा सकता है। 10 प्रोजेक्ट भी एक महीने में मिल जाए तो तीन लाख रुपए महीना इनकम हो सकती है।

Aadhaar Update Made Easy: अब मोबाइल नंबर बदलें खुद APP से


आप खुद भी आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदल सकेंगे। 
आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना आसान किया जा रहा है।आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नई डिजिटल सर्विस की घोषणा की है।

आधार ऐप के जरिए यूजर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से अपडेट कर सकेंगे। UIDAI ने शुक्रवार को मोबाइल नंबर अपडेट करने वाली सर्विस के लॉन्च की घोषणा की।

आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

  • UIDAI के मुताबिक मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रोसेस काफी सिंपल रखा गया है। इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट या फिजिकल विजिट की जरूरत नहीं है। पूरी प्रोसेस कुछ मिनटों में हो जाएगी।
  • सबसे पहले यूजर्स को AADHAAR एप डाउनलोड करना होगा।
  • यहां यूजर्स को अपना आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • OTP वेरिफिकेशन होगा, जो पुराने या नए नंबर पर भेजा जाएगा।
  • इसके बाद स्मार्टफोन कैमरे से फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा।

आधार मोबाइल अपडेट क्यों जरूरी है?

आधार कार्ड देश की सबसे बड़ी आइडेंटिटी सर्विस है। देश में 130 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड धारक है। आधार कार्ड के लिए सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर है। इसी से OTP के जरिए बैंक अकाउंट, सरकारी सब्सिडी, इनकम टैक्स वेरिफिकेशन और डिजिटल सर्विसेज जैसे डिजीलॉकर तक एक्सेस मिलता है।
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर किसी कारण से बंद हो जाए तो काफी परेशानी होती है। अभी तक इसे अपडेट करने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता था, जहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और लंबी कतारों का झंझट होता है। लेकिन अब UIDAI डिजिटल तरीके से इसे आसान बनाने जा रहा है।

UIDAI ने पिछले महीने AADHAAR एप लॉन्च किया था

एक महीने पहले UIDAI ने आधार कार्ड का नया मोबाइल एप लॉन्च किया था। इसमें यूजर एक ही फोन में 5 लोगों के आधार रख सकते हैं। इसमें आधार की सिर्फ वही जानकारी शेयर करने का ऑप्शन है, जो जरूरी होते हैं।
इस ऐप में आप UPI में जिस तरह स्कैन कर पेमेंट करते है, उसी तरह आधार डिटेल्स शेयर कर सकते हैं। ऐप को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए इसमें फेस ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

Noida के DLF Mall of India में खुल रहा है Apple का नया स्टोर


नोएडा और दिल्ली NCR के टेक प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है! Apple अपना नया आधिकारिक स्टोर DLF Mall of India, Noida में खोलने जा रहा है। 

यह भारत में कंपनी का 5वां और दिल्ली NCR का दूसरा स्टोर होगा। अगर आप भी नए आईफोन या मैकबुक के दीवाने हैं, तो यहाँ वो सब कुछ है जो आपको इस नए स्टोर के बारे में जानना चाहिए। 

कब हो रही है ग्रैंड ओपनिंग? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के इस स्टोर का उद्घाटन 11 दिसंबर को किया जाएगा। यह साल 2025 में खुलने वाला Apple का तीसरा स्टोर होगा।

भारत में अन्य स्टोर्स की स्थिति:

  • मुंबई :अप्रेल 2023
  • दिल्ली (साकेत): अप्रैल 2023
  • बेंगलुरु: 2 सितंबर को खुला
  • पुणे: 4 सितंबर को खुला
  • नोएडा: 11 दिसंबर (आगामी)

स्टोर में क्या होगा खास? (Latest Products & Features)

इस नए स्टोर में टेक्नोलॉजी का भविष्य देखने को मिलेगा। यहाँ ग्राहकों को लेटेस्ट और फ्यूचरिस्टिक गैजेट्स का अनुभव मिलेगा:  

  • iPhone 17 सीरीज: लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स डिस्प्ले और बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
  • M5-पावर्ड MacBook Pro: पावरफुल परफॉरमेंस वाले नए लैपटॉप्स।

एक्सपर्ट सपोर्ट: यहाँ स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और बिजनेस टीम्स मौजूद रहेंगी जो आपकी हर तकनीकी समस्या का समाधान करेंगी।

नोट: ग्राहक न केवल प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे, बल्कि नए फीचर्स को खुद 'ट्राई' भी कर सकेंगे।

'Today at Apple' सेशंस: सीखें कुछ नया

सिर्फ खरीदारी नहीं, Apple Store एक लर्निंग हब भी होगा। यहाँ 'Today at Apple' सेशंस आयोजित किए जाएंगे।टॉपिक्स: डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी और कोडिंग।

फायदा: ये वर्कशॉप्स उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं जो अपने डिवाइस का पूरा इस्तेमाल सीखना चाहते हैं या अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाना चाहते हैं।

सर्विस और सुविधाएं

Apple अपने प्रीमियम अनुभव के लिए जाना जाता है, और यह स्टोर भी अलग नहीं होगा:

  • पिकअप सर्विस: आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करें और स्टोर से जाकर पिक कर लें।
  • ट्रेड-इन प्रोग्राम (Trade-in): अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करें और नए गैजेट पर छूट पाएं।
  • गाइडेंस: Apple के विशेषज्ञ आपकी जरूरतों के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करेंगे।

भारत में Apple की रिकॉर्ड तोड़ ग्रोथ

भारत Apple के लिए एक उभरता हुआ और महत्वपूर्ण बाजार बन चुका है। टिम कुक (Tim Cook) ने भी कई बार भारत को 'स्टैंडआउट मार्केट' बताया है।

  • बिक्री का अनुमान: IDC के अनुसार, 2025 में कंपनी भारत में 15 करोड़ iPhone बेच सकती है।
  • मार्केट शेयर: पहली बार Apple का मार्केट शेयर 10% से ऊपर जाने की उम्मीद है।
  • हालिया प्रदर्शन: सितंबर तिमाही में Apple ने लगभग 5 मिलियन यूनिट्स बेचे और 25% की सालाना वृद्धि दर्ज की।

स्रोत: मीडिया रिपोर्ट्स 


बिना टोल क्रॉस करे कटी राशि, कंज्यूमर कोर्ट ने टोल प्लाजा पर लगाया 45 हजार का जुर्माना

घर में खड़ी कार का टोल कटने पर क्या करें? इस धोखाधड़ी का शिकार कई लोग हो चुके है। ऐसे मामलों में टोल कंपनी आपकी शिकायत नहीं सुन रही है तो आप उपभोक्ता आयोग में शिकायत कर सकते है। 

ऐसा मामला जयपुर में सामने आया। नेशनल हाईवे पर जाए बिना ही घर पर खड़ी कार का 55 रुपए टोल काटना दौलतपुरा टोल प्लाजा को भारी पड़ गया। 

forhex fair 2025 जयपुर में शुरु, 100 से ज्यादा हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट प्रदर्शित


जयपुर। देश के प्रतिष्ठित हैंडी क्राफ्ट्स फेयर में शामिल forhex fair 2025 का आगाज जयपुर के बिड़ला सभागार में हुआ। चार दिवसीय इस फेयर का 11वां संस्करण 24 नवंबर तक जारी रहेगा।

26 ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म नहीं वसूलेंगे हिडन चार्जेज, खुद को डार्क पैटर्न फ्री


26 बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपने एप्स और वेबसाइट्स पर डार्क पैटर्न्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

Dark Pattern क्या है? डार्क पैटर्न्स ऐसी ट्रिक हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान यूजर्स को गुमराह करती हैं। कई बार शॉपिंग के समय किसी प्रोडक्ट को लेकर अर्जेंसी क्रिएट कर दी जाती है। अभी खरीदो वरना स्टॉक खत्म जैसे जुमले डिस्प्ले होते है। या फिर कोई एक्स्ट्रा प्रॉडक्ट जबरन कार्ट में ऐड कर दिया जाता है। सब्सक्राइब के लिए दबाव बनाया जाता है। ऐसे कई तरीके हैं जिससे ग्राहकों के साथ ठगी की जाती है।  

2023 में नोटिफाई हुई गाइडलाइंस फॉर प्रिवेंशन एंड रेगुलेशन ऑफ डार्क पैटर्न्स में 13 ऐसी ट्रिक्स को बैन किया गया है। इनमें फॉल्स अर्जेंसी, बास्केट स्नीकिंग, कन्फर्म शेमिंग, फोर्स्ड एक्शन, सब्सक्रिप्शन ट्रैप, इंटरफेस इंटरफियरेंस, बेट एंड स्विच, ड्रिप प्राइसिंग, डिस्गाइज्ड ऐड्स, नेगिंग, ट्रिक वर्डिंग, SAAS बिलिंग और रोग मैलवेयर शामिल हैं।

ये ट्रिक्स कंज्यूमर्स को अनचाहे प्रोडक्ट्स खरीदने या सब्सक्रिप्शन में फंसाने के लिए इस्तेमाल होती हैं। कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत ये गाइडलाइंस 30 नवंबर 2023 को लागू हुईं, ताकि डिजिटल मार्केट में ट्रांसपेरेंसी आए।

इन 26 कंपनियां इंटरनल या थर्ड-पार्टी ऑडिट के बाद सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) को सेल्फ-डिक्लेरेशन लेटर सौंप चुकी हैं। ये डिक्लेरेशन अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड भी कर दिए हैं, ताकि कंज्यूमर चेक कर सकें।

किन कंपनियों ने खुद को डार्क पैटर्न फ्री किया?

1 जेप्टो
2 जोमैटो
3 स्विगी
4 जियो मार्ट
5 बिग बास्केट
6 फार्म ईजी
7 Zepto Marketplace
8 फ्लिपकार्ट इंटरनेट
9 मिंत्रा डिजाइन
10 वॉलमार्ट इंडिया
11 मेक माय ट्रिप इंडिया
12 बिग बास्केट इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स
13 जियो मार्ट रिलायंस रिटेल
14 ब्लिंकिट
15 पेज इंडस्ट्रीज
16 विलियम पेन
17 क्लियर ट्रिप
18 रिलायंस ज्वेल्स
19 रिलायंस डिजिटल
20 नेटमेड्स
21 टाटा 1mg
22 मीशो
23 इक्सिगो
24 मिल बास्केट
25 हैमलेज इंडिया
26 अजियो / तिरा ब्यूटी / ड्यूरोफ्लेक्स / कुराडेन इंडिया (रिलायंस रिटेल ग्रुप के अन्य प्लेटफॉर्म)

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने जून 2025 में एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियों को 3 महीने के अंदर सेल्फ-ऑडिट करने और डिक्लेरेशन सबमिट करने को कहा था। 

डिजिटल गोल्ड कितना सेफ? ETF बेहतर या फिजिकल गोल्ड?

AI Image 

गोल्ड और सिल्वर के लगातार बढ़ते दामों के बीच लोग तेज रिटर्न की उम्मीद में तरह–तरह से निवेश कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में SEBI ने डिजिटल गोल्ड पर चेतावनी जारी की, जिसके बाद सवाल बढ़ गया—क्या डिजिटल गोल्ड सुरक्षित है? और ETF या फिजिकल गोल्ड में से बेहतर क्या है?


डिजिटल गोल्ड क्या है और कितना सुरक्षित है?

डिजिटल गोल्ड वह सोना है जिसे आप Paytm, PhonePe, Google Pay, Motilal Oswal जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन खरीदते हैं।

आप ₹1 से भी फ्रैक्शनल गोल्ड खरीद सकते हैं।

कंपनी आपके नाम पर उतना ही गोल्ड vault में सुरक्षित रखती है।

आप चाहें तो बाद में उसकी फिजिकल डिलीवरी भी ले सकते हैं।

भारत में डिजिटल गोल्ड की शुरुआत 2012 में Augmont ने की, बाद में MMTC-PAMP आया, जो भारत का सबसे बड़ा गोल्ड रिफाइनर है। इसकी वजह से यह प्रोडक्ट लोगों में लोकप्रिय हुआ।


SEBI ने चेतावनी क्यों दी?

क्योंकि डिजिटल गोल्ड को कोई रेगुलेटर नहीं देखता:

ना SEBI

ना RBI

डिजिटल गोल्ड स्टॉक/कमोडिटी नहीं, और डिपॉजिट प्रोडक्ट भी नहीं माना जाता।
इसका मतलब यह है कि:

➡️ अगर डिजिटल गोल्ड बेचने वाला प्लेटफॉर्म डिफॉल्ट कर गया,
➡️ तो SEBI आपको कोई सुरक्षा नहीं दे पाएगी।

यही कारण है कि SEBI ने कहा है—सावधानी बरतें।

फिर भी इसका मार्केट तेजी से बढ़ा है:
2021 में ₹5,000 करोड़ → अब ₹13,800 करोड़।


🤔 अगर आपने पहले से डिजिटल गोल्ड खरीदा है?

घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं।

आपके पास 3 विकल्प हैं:

  1. फिजिकल डिलीवरी ले लें

  2. बेचकर गोल्ड ETF या गोल्ड फंड में शिफ्ट हो जाएं

  3. अगर प्लेटफॉर्म पर भरोसा है, तो होल्ड भी कर सकते हैं (रिस्क आपका होगा)


🟡 गोल्ड में निवेश के तीन सुरक्षित तरीके


1. फिजिकल गोल्ड (सबसे पारंपरिक तरीका)

✔️ बिस्किट या सिक्के खरीदें
❌ ज्वेलरी से बचें

क्यों?
क्योंकि ज्वेलरी में:

10–20% तक मेकिंग चार्ज

24 कैरेट प्योर गोल्ड नहीं मिलता

बेचते समय कटौती भी ज्यादा लगती है

निवेश के लिए बेस्ट:
→ 24K गोल्ड बिस्किट/सिक्का
→ 999 purity


2. गोल्ड ETF (सबसे पारदर्शी और सुरक्षित)

गोल्ड ETF स्टॉक मार्केट में ट्रेड होते हैं।

✔️ पूरी तरह SEBI रेगुलेटेड
✔️ शुद्धता की चिंता नहीं
✔️ चोरी का खतरा नहीं
✔️ मार्केट प्राइस ट्रांसपेरेंट

ज़रूरी:
→ Demat अकाउंट
→ ब्रोकरेज (थोड़ा सा)

यह तरीका लंबे समय में सबसे क्लीन और सुरक्षित निवेश माना जाता है।


3. गोल्ड म्यूचुअल फंड (ETF का आसान वर्ज़न)

गोल्ड फंड में फंड मैनेजर गोल्ड ETF या गोल्ड से जुड़े स्टॉक्स में पैसा लगाते हैं।

✔️ Demat की जरूरत नहीं
✔️ SIP में निवेश कर सकते हैं
✔️ छोटे निवेशकों के लिए बेस्ट

यह उन लोगों के लिए आसान है जिन्हें:

ETF ट्रेडिंग नहीं करनी

बस हर महीने गोल्ड में SIP करनी है


🏆 कौन सा विकल्प सबसे बेहतर?

निवेश तरीकासुरक्षालिक्विडिटीरेगुलेशनकिसके लिए?
फिजिकल गोल्डमध्यमकमनहींपारंपरिक निवेशक
डिजिटल गोल्डप्लेटफॉर्म पर निर्भरहाईनहींछोटे निवेश और गिफ्टिंग
गोल्ड ETFबहुत सुरक्षितबहुत हाईSEBIगंभीर/लॉन्ग-टर्म निवेश
गोल्ड म्यूचुअल फंडसुरक्षितहाईSEBISIP वाले निवेशक

सबसे सुरक्षित: Gold ETF
सबसे आसान: Gold Mutual Fund (SIP)
गिफ्टिंग/छोटे अमाउंट के लिए: Digital Gold
पारंपरिक/लॉकर्स वाले लोगों के लिए: Physical Gold

क्या इस बार शादी के खाने का मेन्यू बदलेगा, हलवे में गाजर की जगह मूंग होगा

 ai image

शादी का सीजन शुरू हो चुका है। शहनाइयां गूंजने लगी है। सब्जियों की कीमतों का असर शादियों पर भी नजर आ सकता है।

ads 728x90 B
Powered by Blogger.