forhex fair 2025 जयपुर में शुरु, 100 से ज्यादा हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट प्रदर्शित
Pinkcity Market Desk
8:48 PM
जयपुर। देश के प्रतिष्ठित हैंडी क्राफ्ट्स फेयर में शामिल forhex fair 2025 का आगाज जयपुर के बिड़ला सभागार में हुआ। चार दिवसीय इस फेयर का 11वां संस्करण 24 नवंबर तक जारी रहेगा।
forhex fair 2025 का उद्घाटन सिविल लाइंस के एमएलए गोपाल शर्मा ने 21 नवंबर को किया। मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल के एडीडीसी (हैंडीक्राफ्ट) रजत वर्मा, फॉरेहेक्स के प्रेसिडेंट रवि उतमानी, कन्वीनर अतुल पोद्दार और प्रेसिडेंट फोरहेक्स फेयर सुनीत जैन मौजूद रहे।
फोरहेक्स फेयर का आयोजन डेवलपमेंट कमिश्नर (हैंडीक्राफ्ट), मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल्स, भारत सरकार, ईपीसीएच, एमएसएमई (पीएमएस योजना) और आईईएमएल के सहयोग से किया जा रहा है।
फेयर में राजस्थान, जम्मू–कश्मीर, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, केरल, उत्तराखंड, दिल्ली, कोच्चि आदि राज्यों के 75 से ज्यादा शिल्पकार ओर कारीगर हिस्सा ले रहे हैं।
स्टोन कार्विंग, वुड कार्विंग, लाख की चूड़ियां, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई–एंड–डाई, मिथिला पेंटिंग, जरी व इमिटेशन ज्वेलरी, पॉटरी व क्ले आर्ट, पेपर मेशी, हस्तनिर्मित कालीन, वस्त्र आधारित शिल्प, आधुनिक क्रिएटिव आर्ट पीसेज (पेपर लैंप, इंटीग्रेटेड आर्ट, एक्सक्लूसिव फर्नीचर, वॉल डेकोर आदि) जैसे प्रमुख शिल्प फेयर में प्रदर्शित की गई है।
फेयर में 110 से अधिक प्रदर्शक और 100 से अधिक अनोखे उत्पाद आकर्षण के केंद्र हैं। कारीगर बी2बी और बी2सी दोनों मॉडल में यहां ट्रेड कर रहे है।

